चलती CNG बस में लगी आग। हाजीपुर से पटना जा रही थी बस। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले।
बिहार
हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के तेरसिया मोड़ के निकट यात्रियों से भरी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सीएनजी बस में आग लग गई, इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को साइड करने के बाद सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल गए और बस धू धू कर जलने लगी। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी। काफी मकसद के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस हाजीपुर से पटना जा रही थी तभी शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बस में आग लग गई।