छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की साय सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12.30 बजे दूसरा बजट पेश करेंगे। तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीते साल वित्त मंत्री ने 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था। माना जा रहा है कि इस बार बजट का आकार पिछले साल के मुकाबले बढ़ेगा। इसे लेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाले इस साल के बजट सत्र में विधायक और मंत्रियों को रायपुर के IIM के अलावा लंदन और सिंगापुर के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशनों में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग विशेष रूप से सरकार चलाने के लिए मैनेजमेंट स्किल, बजट के सही उपयोग, कम्युनिकेशन स्किल और पॉलिसी मेकिंग के तरीकों पर आधारित होगी।

जानकारी के मुताबित साय सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा। इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 9 फरवरी 2024 को 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाले चौधरी ने संकेत दिया है कि इस बार का बजट राज्य के आर्थिक विकास को नई दिशा देगा। रायगढ़ जिला को इस बार इस बजट से खास उम्मीदें हैं क्योंकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की रायगढ़ कर्मभूमि रह चुकी है, वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ विधानसभा के विधायक हैं इन दोनों जननायकों से रायगढ़ वासियों को काफी उम्मीद है कि जिला को इस बार के बजट में बेहतर सौगात मिलेगी।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor

You missed