बिहार-मुज़फ्फरपुर 

बड़ी खबर मुज़फ्फरपुर जिला अंतर्गत औराई से आ रही है जहां अमनौर खाखर टोला के समीप करीब 100 साल पुराना पुल पर भारी वाहन गुजरने के बाद शनिवार को धराशायी हो गयी। हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल का छती नहीं हुआ। पुल गिरने से औराई से गरहां होकर शहर जाने में ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि औराई प्रखंड की अतरार, अमनौर, महेश्वारा, कटरा की बेरई दक्षिणी पंचायत की लगभग डेढ़ लाख से ऊपर की आबादी इस पुल का इस्प्रतेमाल करती थी लेकिंग पुल टूट जाने से ग्रामीण प्रभावित हो रही है। ग्रामीण कार्य विभाग डिवीजन टू के कार्यपालक अभियंता रामबाबू दूबे की मौजूदगी में सड़क का मरम्मत कराया जा रहा है। ताकि बड़ी गाड़ियां आ जा सके।

बातचीत के दौरान बताया गया है कि यह 100 साल पुराना पुल था जो ईंट का स्ट्रक्चर से बना था। अब इस रोड में इस प्रकार का कोई भी पुराना पुल नहीं है जिससे की ग्रामीण आवागमन कर सके इसलिए सड़क को तेजी से फिर से मजबूती के साथ तैयार किया जा रहा है ताकि रात में ही आवागमन शुरू किया जा सके।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor

You missed