रायपुर
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग नगरीय निकायों में इन दिनों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह जारी है। शनिवार को धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामु रोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली। रोहरा ने गंगाजल छिड़ककर मेयर चेंबर में एंट्री ली। इस दौरान एक अनूठी परंपरा भी निभाई गई। महापौर को मंत्रोच्चार के बीच तराजू में बैठाकर सवा क्विंटल चावल से तौला गया। नगर निगम में प्रवेश करने से पहले उन्होंने निगम के चौखट पर मत्था टेका, और पदभार ग्रहण करने के लिए आगे बढ़े। सबसे पहले उन्होंने स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश देने वाली फाइल पर हस्ताक्षर किया। फाइल पर हस्ताक्षर होते ही स्वच्छता दीदियों में खुशियों की लहर दौड़ गई।
बता दें कि धमतरी के इंडोर स्टेडियम में मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान 27 भाजपा, 8 कांग्रेस और 5 निर्दलीय पार्षदों ने शपथ ली। कार्यक्रम में धमतरी के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी ने अध्यक्षता की। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।