बजट छलावा एवं निराश करने वाला, तीन करोड़ आबादी में एक साल में केवल 22 हजार को अयोध्या दर्शन इस रफ़्तार में 1350 साल लगेंगे, सनातनियों को धोखा दे रही है साय सरकार। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को महतारी वंदन का लाभ देने बजट में कोई प्रावधान नहीं, पीएम आवास पर झूठा श्रेय।
रायपुर
साय सरकार के दूसरे बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि केवल ठगी और जुमलेबाजी के अलावा इस बजट में किसी के लिए कुछ भी नहीं है। महतारी वंदन योजना में लाखों की संख्या में पात्र हितग्राही योजना के लाभ से आज भी वंचित है लेकिन केवल 5500 करोड़ का बजट प्रावधान भाजपा सरकार के दुर्भावना का प्रमाण है। यदि सरकार की नियत सही होती और नए हितग्राहियों को शामिल करने की मंशा होती तो महतारी वंदन योजना के अंतर्गत कम से कम 10 हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया गया होता।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि साय सरकार के वित्त मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया है कि विगत एक साल में केवल 22 हजार लोगों को अयोध्या दर्शन करवा पाए हैं, इस रफ़्तार से 3 करोड़ आबादी को दर्शन करवाने में 1350 साल लगेंगे, वह भी तब जब जनसंख्या स्थिर हो जाए, सनातनियों को धोखा दे रही है साय सरकार।
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि साय सरकार प्रधानमंत्री आवास के नाम पर बार-बार झूठा श्रेय लेने का कुत्सित प्रयास कर रही है। 2011 के बाद से देश में आमजनगणना नहीं हुई है, 2016 के सर्वे सूची के आधार पर छत्तीसगढ़ को कुल 18 लाख पीएम आवास का लक्ष्य मिला, 2016 से 2018 तक रमन सिंह की सरकार थी तब उसमें से 2 लाख 34 हजार आवास बने, 2018 से 2023 तक पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय लगभग 11 लाख पीएम आवास बने, उन सबको मिलकर अब तक का कुल लक्ष्य 18 लाख है, जिसमें निर्मित और निर्माणाधीन सभी शामिल हैं लेकिन भाजपा के तमाम नेता मंत्री जानबूझ कर 18 लाख आवास का झूठा दावा करते हैं, आज प्रदेश के वित्तमंत्री ने फिर से कहा कि 18 लाख पीएम आवास बनाने का संकल्प लिए हैं, जो पूरी तरह से झूठ है।