नारायणपुर: जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स (100, 400 मीटर, तवा फेंक), बैडमिंटन (एकल), वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 07 मार्च को क्रीड़ा परिसर मैदान नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर एवं सहायक नोडल खण्ड स्त्रोत समन्वयक नारायणपुर को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड ओरछा में 07 मार्च को मिनी स्टेडियम ओरछा में आयोजित किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी ओरछा एवं सहायक नोडल खण्ड स्त्रोत समन्वयक ओरछा को नियुक्त किया गया है। इसके पश्चात् जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2025 को क्रीड़ा परिसर मैदान नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं सहायक नोडल खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर को नियुक्त किया गया है।
महिला खेल प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी को नारायणपुर जिले का निवासी होना अनिवार्य है। अध्ययनरत या कार्यरत खिलाड़ियों को 02 आयु वर्ग में बालिका और महिला खिलाड़ियों को 09 से 18 वर्ष तक एवं 18 से 35 वर्ष तक भाग लेने की पात्रता होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त प्रस्तुत करना होगा तथा खिलाड़ियों द्वारा आवेदन प्रपत्र के साथ कोई भी ऐसा दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिसमें आयु का उल्लेख हो। पंजीयन हेतु कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर एवं ओरछा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा, कार्यालय मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जनपद पंचायत, नारायणपुर एवं ओरछा एवं जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।