बिलासपुर,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक बार फिर सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस बार सीएम के साथ होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू को लेकर भी अमर्यादित भाषा का उपयोग सोशल मीडिया पर किया गया है।


एक युवक की शिकायत_पर_दर्ज_हुआ_मामला

मूँगेली निवासी राहुल यादव ने थाना सिटी कोतवाली पहुंच कर सोशल मीडिया के पोस्ट के स्क्रीन शॉट लिखित आवेदन पत्र के साथ पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। आवेदन पत्र में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए, अपमान करने वाले टिप्पणी की गई है, जिससे उसे मानसिक पीड़ा पहुंची है।


#मामले_में_आरोपी_की_पतासाजी_में_जुटी_पुलिस

सिटी कोतवाली टीआई एलपी.पटेल ने बताया कि सीएम और एचएम साहब को लेकर करही निवासी मुकेश साहू और लोरमी निवासी राम दुलार साहू ने अपमानित करने वाली टिप्पणी की है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुर्म दर्ज कर आरोपी युवकों की पतासाजी की जा रही है।

#सोशल_मीडिया_में_लगातार_ट्रोल_हो_रहे_हैं_सीएम;

पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री चौथी बार सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर है। अकेले मूँगेली जिले में ही इस तरह का सीएम के ट्रोल होने का यह दूसरा मामला है।


इसके पूर्व राजनांदगांव के एक युवक के खिलाफ प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और लोगो के बीच सोशल मीडिया में भ्रम फैलाने के आरोप में पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था, जिसमे स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी को सीधे निर्देशित कर युवक के ऊपर से राजद्रोह का केस हटवाया था।

0Shares
loading...

You missed