रायपुर
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन है। बजट सत्र के 13वें दिन ध्यानाकर्षण के दौरान विधानसभा में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर द्वारा ध्यानाकर्षण में लाए गए मुद्दे पर भाजपा के विधायकों ने गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरते हुए तीखे सवाल किए, जिनमें बस्तर में हो रहे धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जताई गई।
इस मुद्दे पर बस्तर से भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ एक ठोस समय सीमा निर्धारित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बस्तर के कई गांवों में लोग प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कर रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में लागू धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के बावजूद प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे रोकने के लिए और अधिक प्रभावी एवं सख्त कानून की जरूरत है।