रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विश्वास के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनते ही नक्सलियों पर मजबूती से प्रहार शुरू हुआ और आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री आपके कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोंक रही है।

साय ने कहा हमने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनरुत्थान के लिए नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 बनाई है। जिससे हम नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा तय है, इस अभियान में अपना विशेष सहयोग दे रहे सुरक्षाबल के जवानों का सहृदय अभिनंदन।

0Shares