रायपुर

महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को लेकर CBI की ओर से 26 मार्च को छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में लगभग 60 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। ईडी ने पहले दावा किया था कि महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। एप के दो मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ से ही हैं। ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर ऐप के दो मुख्य प्रमोटरों को दुबई में हिरासत में लिया गया है। ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।

बताया जा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है। इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है। सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के पदुमनगर निवास पर पहुंची है। इसके अलावा भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर पांच स्थित घर भी सीबीआई पहुंची है। वहीं आईपीएस अभिषेक पल्लव के ठिकाने पर दबिश दी है। जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, IPS प्रशांत अग्रवाल, IPS अभिषेक महेश्वरी भी शामिल हैं।

 

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor