बस्तर

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जिला बस्तर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को पंजाब में हो रहे हमारे किसान भाइयों के साथ हिंसा को लेकर कलेक्टर को विज्ञापन सोफा। आज भसकल नदी के पानी से प्रभावित बजावंड ब्लॉक के बजावंड तारापुर टलनार बनिया गांव और बजावंड से लगा उड़ीसा सीमावर्ती भैंसबंदा के नदी के किनारे किनारे मक्का धान और अन्य फसल लगा हुआ है जो अनुमानित 700 सौ एकड़ से ज्यादा में लगा हुआ है, फसलों को पानी न मिलने से सुख रहे हैं।

आज इस मामले को भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। और ज्ञापन में उड़ीसा के उमरकोट के कड़का डेम से 30% पानी छोड़ने को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है। किसानों के ग्रीष्मकालीन धान और मक्का का समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए। और विज्ञापन के माध्यम से किसानों के नलकूपों में बिजली मुफ्त सुविधा होनी चाहिए। और लेंस में समय से खाद और बीच उपलब्ध न कराया जाने पर भारतीय किसान यूनियन ने नाराजगी दिखाइए, और बढ़ते यूरिया डीएपी के दामों को लेकर नाराज गी जताई गई है। शासन प्रशासन से किसानों को मिलने वाली विशेष लाभ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है।

किसानों के नलकूपों तक लाइट की खंबा एवं ट्रांसफार्मर फ्री में लगना चाहिए। अतः इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्यतः संभागीय अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार, जिला अध्यक्ष रमेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष बलिराम पुजारी, जिला उपाध्यक्ष दशमुरम सेठिया, जिला उपाध्यक्ष नील सुंदर बघेल, मंडल अध्यक्ष कार्तिक कश्यप, उत्तम नाग, उदय पटेल, पदम जाली, मनीराम सेठिया, पदम पटेल, हरिदास सेठिया, अन्य किसान बंधु उपस्थित थे।

0Shares