नई दिल्ली,

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर संसद में शपथ ली थी। यह फतवा देवबंद के धर्मगुरुओं ने जारी किया है। उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए। इस मामले पर भाजपा नेता साध्वी प्राची ने मुस्लिम धर्मगुरुओं पर निशाना साधा है।

आपको बताते जाए कि नुसरत ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। वे पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं। वे 3.5 लाख वोटों से विजय होकर लोकसभा सांसद बनी हैं। मुस्लिम धर्मगुरु असद वसमी ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि नुसरत ने जैन धर्म के युवक से शादी की है और इस्लाम कहता है कि मुस्लिम की शादी मुस्लिम से होनी चाहिए। नुसरत एक अभिनेत्री हैं और अभिनेता-अभिनेत्री धर्म का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने संसद में किया।

0Shares
loading...

You missed