जयपुर
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बुधवार को नई दिल्ली के उपराष्ट्रपति एनक्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने उपराष्ट्रपति को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिवादन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के साथ राजस्थान के विकास संबंधी विभिन्न विषयों, प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं तथा आगामी विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति ने राजस्थान के समग्र विकास हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जिसका अनुसरण करके हम राजस्थान को विकास के पथ पर आगे बढ़ने का भरसक प्रयास करेंगे।