जयपुर
जैसवाल जैन समाज द्वारा निर्मित जिनशासन तीर्थ क्षेत्र अजयनगर, अजमेर में रविवार से पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस ऎतिहासिक आध्यात्मिक आयोजन में देशभर से धर्मानुरागी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। 41 साधु-साध्वियों के दिव्य सान्निध्य में चल रहे महोत्सव में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचन्द बैरवा एवं विधायक अनिता भदेल ने महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पुण्य अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने आचार्य वसुंनंदी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर जैन धर्म के तप, त्याग और अहिंसा के मूल्यों की सराहना की। डॉ बैरवा ने जिनशासन तीर्थ क्षेत्र के निर्माण और आयोजन को समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया तथा जैसवाल जैन समाज को इस भव्य महोत्सव के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महाराज के प्रवचनों से जीवन में आध्यात्मिकता की वृद्धि होगी, साथ ही समस्त धर्म प्रेमियों के मन शुद्ध होंगे।
अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने आचार्य वसुंनंदी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि महाराज का आगमन समस्त अजमेर के लिए सौभाग्यशाली होगा। इस अवसर पर उपमहापौर नीरज जैन, अध्यक्ष रमेश सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।