राहुल गांधी की आवाज से बीजेपी, मोदी, सरकार नहीं बल्कि कांग्रेसी ही डरे रहते हैं- महामंत्री संजय श्रीवास्तव। सुप्रिया श्रीनेत के पत्रकार वार्ता पर बोले महामंत्री संजय श्रीवास्तव।
रायपुर
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पत्रकार वार्ता कर अपने केंद्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बचाने के लिए जो तथ्य रखने का प्रयत्न कर रही हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि यह तथ्य अगर वह कोर्ट में प्रस्तुत कर उन्हें सहमत कर ले तो ही लाभ होगा हां उनके पक्ष में बोलकर वे स्वयं स्वामी भक्ति का का लाभ जरूर अर्जित कर ले रही हैं।
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पूछा कि सुप्रिया ने कहा कि ED के जितने मामले हैं वह विपक्ष के खिलाफ ही दर्ज हुए हैं। तो ED की स्थापना 1956 में हुई थी और लंबे समय तक कांग्रेस शासन में रही तो क्या ये उनकी स्वीकृति है कि कांग्रेस विपक्ष को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते थे। श्रीवास्तव जी ने कहा कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर ना भरोसा है ना सम्मान है पूरा मामला न्यायालय के अधीन है लेकिन न्यायालय के विषय में बात करते हुए भी उन्होंने भाषा की मर्यादा लांघ दी और कहा कि कोर्ट में तो हम निपट ही लेंगे।
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कितने शर्मनाक बात है कि उन्होंने पत्रकार जगत पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि समाचार पत्र व चैनल, विज्ञापन लेकर सच्चाई को छुपाती हैं। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि घोटाले को देशभक्ति का दर्जा देने की कोशिश करते हुए सुप्रिया श्रीनेत यह कहते हैं कि यह राहुल गांधी की आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। सुप्रिया जी बताएं कि इस राहुल गांधी के नेतृत्व में आज कांग्रेस पूरे देश में जिस स्थिति में है और राज्यों के चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें क्षेत्रीय दलों से मिन्नत करनी पड़ती है। ऐसे राहुल गांधी की आवाज से बीजेपी मोदी सरकार नहीं बल्कि कांग्रेसी ही डरे रहते हैं। राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र के खिलाफ दूसरे देशों में जाकर सवाल उठाते हैं ऐसे राहुल गांधी जो खुद ही जग हसाई का पात्र बन रहा है उसे कोई क्या निशाने पर लेगा।
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुद दो तरफा बात करते हैं एक तरफ वह कहती हैं कि नेशनल हेराल्ड चलाने वाले AJL से किसी प्रकार का मौद्रिक लेनदेन नहीं हुआ दूसरी तरफ कहती है कि कांग्रेस ने 90 करोड़ का उधार दिया। तो क्या उनकी नजर में 90 करोड रुपए मौद्रिक लेन-देन नहीं है।भाजपा महामंत्री ने प्रश्न किया किजिस यंग इंडिया ने AJL के शेयर लिए हैं। सुप्रिया खुद कहती है कि उनके 6 डायरेक्टर हैं फिर सिर्फ दो डायरेक्ट राहुल गांधी और सोनिया गांधी के 76% शेयर क्यों ? सबके पास समान शेयर क्यों नहीं। भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ED में उन्हीं लोगों के खिलाफ मामले दर्ज है जिन्होंने देश की संपत्ति, सार्वजनिक संपत्ति को हथियाने के सारे हथकंडे अपनाए। उन्हें समझ जाना चाहिए कि संविधान और कानून के ऊपर कोई नहीं है।