रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला की निंदा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें 27 से अधिक पर्यटकों मारे गए है, जबकि कई घायल बताए जा रहे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साय ने हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। घायलों में रायपुर के भी एक व्यक्ति हैं, ऐसा समाचार आया है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। अटैक के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साय ने कहा निस्संदेह आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

0Shares