जयपुर

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि इस दिवस को देश में पंचायतीराज प्रणाली के राष्‍ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंचायतीराज व्‍यवस्‍था के सशक्तिकरण के लिये 73वां संविधान संशोधन इस दिन से लागू किया गया था।

देवनानी ने कहा कि आज के समय में डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत पंचायतों को तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है। ई-पंचायत परियोजना और ऑनलाइन कार्यप्रणाली के माध्यम से पारदर्शिता और कुशलता को बढ़ावा दिया जा रहा है। भविष्य में पंचायती राज संस्थाएँ ग्रामीण आत्मनिर्भरता, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और रोजगार के क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाएंगी। ग्राम स्‍तर पर स्‍वशासन की भूमिका, पारदर्शिता, सहभागिता और जवाबदेही के लिये ई पंचायत पोर्टल पर विकास कार्यों की जानकारी आम लोगों को अब आसानी से मिल रही है। ई-ग्राम स्‍वराज पोर्टल पर अनुदान राशि के प्रबंधन की सूचना भी उपलब्‍ध कराई जा रही है।

देवनानी ने कहा कि लोग ग्राम स्‍वराज की अवधारणा को समझें और ग्रामीण विकास के लिए जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।

0Shares