जयपुर

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर जिले की पवित्र धार्मिक नगरी पुष्कर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भाग लिया।। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे प्रख्यात भागवताचार्य पंडित पवन कुमार शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसापान कराया गया।

मंत्री रावत ने भी कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया और आयोजनकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर रावत ने कहा कि मद भागवत जैसी पवित्र कथाएं समाज को आध्यात्मिक उन्नति के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी देती हैं। ऎसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना, भाईचारा एवं सद्भावना को बढ़ावा देते हैं। मुझे यहां आकर अत्यंत शांति और संतोष की अनुभूति हुई।

रावत ने कहा भागवताचार्य पंडित पवन कुमार शास्त्री के आध्यात्मिक ज्ञान की सराहना करते हुए कहा कि उनके मुखारविंद से कथा सुनकर आत्मा तृप्त होती है और मन को अलौकिक शांति का अनुभव होता है।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, संत-महात्माओं एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन का समापन पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ किया गया।

0Shares