धौलपुर:- राजस्थान में धौलपुर की सागर पाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों से कथित अवैध बसूली के खिलाफ कार्यबाही करने बाले धौलपुर के सीओ (सिटी) के खिलाफ एक महिला ने उन्ही के सर्किल के थाना कोतवाली में एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराया मामला।
गौरतलब है कि सीओ (सिटी) दिनेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराने बाली महिला श्रीमति शीला देवी जाटब के पति उम्मेदी जाटव को 29 जून को सागर पाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों से अवैध बसूली के मामले में किया गया था गिरफ्तार। महिला की तरफ से दर्ज कराए गए मामले मे कहा गया है कि उसके पति को अवैध बसूली के मामले में गलत तरीके से किया गया गिरफ्तार जबकि बे पति-पत्नी उस दिन जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहे थे घर।
गौरतलब है कि इस अवैध बसूली कांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल जिसमे पुलिस का एक थानेदार हाथ मे रिवाल्वर लेकर उम्मेदी जाटव को पकड़े जाने का कर रहा था विरोध।
loading...