रायपुर
सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में आमजनों से प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु आज कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर मिश्रा ने राजस्व, कृषि, शिक्षा, जलसंसाधन, पीएचई, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवेदनों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने आगामी 05 मई से शुरू होने वाले समाधान शिविरों की तैयारियों पर भी चर्चा की। कलेक्टर ने इन शिविरों को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी। मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन-प्रशासन के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समाधान शिविरों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को उनकी शिकायतों और मांगों के समाधान के लिए एक सुलभ मंच मिलेगा।
कलेक्टर ने कहा कि समाधान शिविरों में बैठक, छाया, बिजली, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएं। उन्होंने शिविर में आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य शिविर लगाने, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने सहित पुलिस प्रशासन का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ से कहा कि वे शिविर स्थल की जानकारी जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, अजय किशोर लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।