निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान और स्कूल प्रबंधन अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को नई जानकारियां देने के लिए अक्सर शैक्षणिक टूर करवाते हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में स्थित सेंट कैरेंस स्कूल के PCM छात्र एजुकेशनल टूर पर आईआईटी पटना पहुंचे। एजुकेशनल टूर के मुख्य उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान, आधुनिक प्रयोगशाला और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के अकादमिक माहौल से परिचित कराना था।

एजुकेशनल टूर के तहत जब छात्र आईआईटी पटना के बिहटा परिसर में पहुंचे तो वहां यांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ अजय कुमार यादव ने छात्रों का स्वागत किया और कैंपस में ले कर गए। छात्र आईआईटी पटना का 501 एकड़ में फैले कैंपस को देख कर काफी प्रभावित हुए। आईआईटी कैंपस न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है बल्कि इसे पर्यावरण के अनुकूल भी बनाया गया है जो छात्रों के लिए अध्ययन और आत्मविकास दोनों के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है। छात्रों ने भौतिकी विभाग, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग और इलेक्ट्रिकल फैकल्टी पहुंचे और प्रयोगों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर सेंट करेंस हाईस्कूल के 10+2 के इंचार्ज माइकल पी नयागम ने बताया कि हर वर्ष 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं पर ले जाया जाता है ताकि वे अपने कक्षा में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रम को वास्तविक दुनिया से जोड़ सकें और उसे गहराई से समझ सकें। यह भ्रमण छात्रों के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि उनके भविष्य को दिशा देने वाला भी सिद्ध हुआ। छात्रों के साथ एजुकेशन टूर में स्कूल की फैकल्टी सदस्य अनुपम झा, डॉ पी सी दास और तस्सीन अख्तर भी शामिल थे।

0Shares

You missed