राष्ट्रीय महाकोशल चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा महाकोशल कला परिषद रायपुर की फाउंडर सदस्य तारा देवी शर्मा की पुण्यतिथि पर विभिन्न वर्गों की चित्रकला स्पर्धा में देश के युवा, बाल कलाकार, वरिष्ठ कलाकार, महिला कलाकारों ने मेरी मां, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भूण हत्या बंद करें, बेटियां पड़ेंगी तभी नया कल गढेंगी, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर जल, पेस्टल, एक्रेलिक, चारकोल, तैल रंग, तथा अन्य मिश्रित माध्यम से रचनाओं में विषय की प्रस्तुति की। यह स्पर्धा प्रतियोगिता पूर्णतः नि: शुल्क आयोजित की गई निर्णायक मंडल ने देश के पुरस्कृत कलाकारों का चयन किया है।
व्यावसायिक वर्ग में प्रथम स्थान -एस पाटील, (मुंबई), द्वितीय -आलौक पटेला (दुर्ग), तृतीय -मृत्युंजय मिश्रा(धमतरी), सांत्वना पुरस्कार -टिकेंद्र साहू (रायपुर), रजत स्वामी ( वैल्लूर) महाविद्यालयीन वर्ग में प्रथम स्थान -गुलशन साहू,(खैरागढ़), द्वितीय -लोकेश ध्रुव (रायपुर), तृतीय -पूर्वी सिंग वरूण (रायपुर), सांत्वना पुरस्कार -कमलजीत सिंह (इटारसी), विकास मिश्रा (वाराणसी), महिला वर्ग में प्रथम स्थान -अंजलि चक्रधारी, (मनेंद्रगढ़), द्वितीय -अंशिका राजपूत (रायपुर), तृतीय -प्रार्थना वर्मा (वीरगांव), सांत्वना पुरस्कार -खुशी जैन (रायपुर),जरीन खान (जयपुर) शालेय वर्ग में प्रथम स्थान -सौम्य चौधरी,(रायपुर), द्वितीय -श्रूति रानाडे (बलौदा बाजार), एवं नफीस फातिमा (संबलपुर), को, तृतीय – संस्कृति साहू (रायपुर )व स्वर्णिका सेन गुप्ता (रायपुर)को, सांत्वना पुरस्कार -हर्षिता पाटील (रायपुर),अदषिका दत्ता ( बिलासपुर), लोकेश नाथ (रायपुर), एवं बुरहानुद्दीन सी को प्रदान किया गया है।
प्रतियोगिता में पुरस्कृत एवं चयनित रचनाओं की प्रदर्शनी महाकोशल कला परिषद रायपुर के फेसबुक पेज पर आन लाईन तथा महाकौशल आर्ट गैलरी रायपुर में 24 मई 2025, दिन शनिवार को आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड ,राजस्थान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। देश के बाल,यूवा, महिला एवं वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी मां के अस्तित्व पर पैनी दृष्टि के अतिरिक्त धरती मां को, गऊ माता को, महिला सशक्तिकरण, छत्तीसगढ़ महतारी को, देश की ज्वलंत समस्या भ्रूण हत्या विषय को प्रमुखता से उठाया है। नारी पड़ेंगी तभी कल गढ़ेगी जैसे संवेदनशील विषय वस्तु पर भी रचनाओं का निर्माण किया है।