रायपुर

पुलिस विभाग में बीते चार साल से शनिवार को दी जा रही छुट्टी को रद्द करने पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पुलिस विभाग में भी सप्ताह में 5 दिन कार्य दिवस और शनिवार को अवकाश देने की शुरुआत हुई थी बीते 4 साल से पुलिस विभाग में शनिवार अवकाश दिया जा रहा था। जिसे अचानक रद्द कर दिया गया है सरकार का यह निर्णय पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ अन्याय है। यह उनके मौलिक अधिकार का हनन है, जब केंद्र में सप्ताह में 5 दिन कार्य दिवस है ऐसे में डबल इंजन की सरकार क्यों पुलिस विभाग के शनिवार की छुट्टी को निरस्त कर रही है?

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार पुलिस विभाग में नयी भर्ती करने से बचने के लिए पुलिस मितान बना रही है। पुलिस विभाग में शनिवार की छुट्टी को खत्म करके अधिकारी, कर्मचारियों के ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ डाल रही है। पुलिस विभाग में बल के कमी के चलते थानों में पुलिस की सक्रियता में कमी है। जिसके चलते आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। सरकार पुलिस विभाग की मूल समस्या मेन पावर की कमी को दूर करने के बजाय शॉर्टकट तरीका अपना रही है और शनिवार की छुट्टी को खत्म कर रही है। पुलिस मितान बनाने से तब तक लाभ नहीं होगा जब तक पुलिस मितान के द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्यवाही ना करें।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस विभाग में काम कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों को अपने सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियां का निर्वहन करने के, आराम करने काम का तनाव कम करने लिए शनिवार की छुट्टी शुरू की गई थी। लेकिन एक बार और पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को मिलने वाली छुट्टी को खत्म करके उन पर बोझ डालना अन्याय है, सरकार अपने इस निर्णय को वापस ले और पुलिस विभाग में तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें जिससे पुलिस विभाग में बल की कमी तो दूर होगी ही प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर भी मिलेगा।

0Shares