जयपुर
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरुवार 29 मई को उदयपुर जाएंगे। देवनानी इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान उदयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। देवनानी जयपुर से प्रातः वायुयान द्वारा उदयपुर पहुंचेंगे। देवनानी उदयपुर में प्रातः 8ः00 बजे प्रताप गौरव केंद्र पहुंचकर महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे।
देवनानी उदयपुर के होटल रेडिसन में गुरुवार को ही प्रातः 9ः30 बजे आयोजित वर्तमान एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्षों के समागम समारोह को भी संबोधित करेंगे। देवनानी उदयपुर के झाड़ोल में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।देवनानी बुधवार को सीकर और चुरू यात्रा पर दृ राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बुधवार को सीकर और चुरू जिले की यात्रा पर रहेंगे। देवनानी सीकर के लक्ष्मणगढ में आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार यज्ञानुष्ठान कार्यक्रम में भाग लेंगे। देवनानी का चुरू के सालासर में स्थित बालाजी मंदिर के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है।