रायपुर : बस्तर से राजधानी रायपुर तक आवागवन को और सुविधा जनक बनाने के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार प्रयासरत हैं। चुनाव के दौरान जनता से किये हुए वादों को अमली जमा पहनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अपने वादों के मुताबिक बस्तर सांसद ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। सांसद महोदय बस्तर की जनता की समस्याओं को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों मिल रहे हैं।
बतादें की बस्तर सांसद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल रायपुर से बस्तर जाने वाली नेशनल हाइवे 30 को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर मिले थे और आज रायपुर से बस्तर तक के लिए नई रेल लाइन बिछाने और कोण्डागांव से कांकेर तक लगभग 100 किलोमीटर तक जोड़ने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से मिलने पहुंचे थे।
बस्तर सांसद दीपक बैज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से मुलाकात कर रायपुर से जगदलपुर रेल्वे लाइन विस्तार तथा बस्तर के अन्य मुद्दों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किये। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बस्तर से जुडी हर समस्या को बड़े ही गंभीरता से लेते हुए रायपुर से जगदलपुर नई रेल लाइन बिछाने व उसके विस्तार हेतु पूर्ण आश्वस्त किये हैं। इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज के साथ केंद्रीय रेल मंत्री से मिलने छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव मलकीत सिंग गैदु और शहर जिला सचिव राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।