रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW के पूर्व महानिदेशक मुकेश गुप्ता को फोन टैपिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने EOW के दफ्तर पहुंचने वाले थे। लेकिन पिछली बार की ही तरह आईपीएस मुकेश गुप्ता के वकील अमीन खान उनकी चिट्ठी लेकर अकेले ही EOW के दफ्तर पहुंचे। जिसमे निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता द्वारा उनकी बेटी के स्कूल में दाखिले का हवाला देते हुए दोबारा EOW से एक महीने का समय मांगा है।
बतादें की आज यानि 06 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक EOW के दफ्तर बयान दर्ज करने तालाब किया था। लेकिन वो आज भी पिछली बार की तरह EOW के दफ्तर नहीं पहुंचे। पिछली बार भी 27 जून को EOW ने अपने ऑफिस में बुलाया था। लेकिन वो उपस्थित नही हुए थे। जिसके बाद उनके वकील अमीन खान ने एक महीने का वक्त माँगा था जिस पर नोटिस जारी कर उन्हें 06 जुलाई को दोपहर 12 बजे का टाइम दिया गया था।