रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन के साथ जम कर बारिश हो रही है। मानसून की स्थिति अभी अगले सप्ताह तक लगातार सक्रिय रहने का अंदेशा जताया जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई है । राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं वहीं बूंदाबांदी भी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की द्रोणिका समुद्र तल पर बीकानेर, बनस्थली, शिवपुरी, सिद्धि और दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है। दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है। अब यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। मौसम एक्सपर्ट में बताया कि यह द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से मध्य मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जाती है। इसके प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने और बारिश की संभावना जताई है। वहीं बीजापर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाव, काकर, धमतरी, बालोद, राजनांदगाव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपर, बलरामपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश और बूंदाबांदी हो रही है। रायपुर में भी सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है। वही एक दो जगह पर भारी बारिश होने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है। पिछले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय रहा बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश के साथ प्रदेश के अनेक जगहों पर बारिश हुई है।