राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर जालसाजों ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी की और अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया। न्यू राजेंद्र नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। मामले में बताया रायपुर के प्रफुल्ल बंजारी ने एक मामला दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया कि उसकी मुलाकात बीते वर्षों में एन जिलैया उर्फ एन जीतू से हुई थी। उसने प्रधानमंत्री आवास के तहत फ्लैट दिलाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी।

2022 के अप्रैल महीने में ही उसने 40 हजार रुपए लिए। इसके बाद भी किस्तों में उसने करीब 5 लाख रुपए लिए। तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक न तो फ्लैट मिला और न ही अब पैसे वापस मिल रहे। मामला दर्ज कराने वाले ने बताया कि आरोपी ने उसके अन्य 3 परिचितों से भी करीब 22 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। मामला दर्ज होने के बस एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई और पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जालसाज से पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।

0Shares