रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा जो कि 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 5 बैठकें होंगी। माना जा रहा है कि विधानसभा का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान प्रतिदिन कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो मानसून सत्र के दौरान पूछने के लिए विधायकों ने 996 सवाल दायर किए हैं।

राज्य में सरकार बनने के डेढ़ वर्ष पूरे हो जाने के बाद विपक्ष सरकार को और मजबूती से घेरने की कोशिश करेगा और सरकार की कमियों पर सवाल करेंगे। विपक्ष किसानों की समस्याओं के साथ ही शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगा।

0Shares