छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने कई जिले के जिलाधिकारियों की शक्ति बढ़ा दी है। अब जिलाधिकारी NSA भी लगा सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य गृह विभाग ने कलेक्टरों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधियों के विरुद्ध NSA लगाने की शक्ति दे दी है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ असामाजिक और आपराधिक तत्व राज्य में शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
दअरसल राज्य सरकार को सूचना मिली है कि कुछ अपराधिक तत्व राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए जिलाधिकारियों को 30 सितंबर तक के लिए NSA लगाने का पॉवर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, कोरबा, महासमुंद, धमतरी, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेड़, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर समेत अन्य जिलों के जिलाधिकारी को NSA लगाने की शक्ति दी गई है।