छत्तीसगढ़ में मानसून लगातार सक्रिय है और राज्य के कई हिस्सों में बहुत अधिक बारिश हो रही है। कई जगहों पर बारिश ने अब बाढ़ का रूप ले लिया है। इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टनगंज, दक्षिण झारखंड और आसपास के निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र दीघा और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण झारखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवर्ती परिसंचरण तक की द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 और 1.5 किमी ऊपर बनी हुई है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, 11 जुलाई को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो जगह पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 4 से 5 दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। हालांकि इस बीच प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बारिश का दौर जारी रहेगा।