वेब रिपोर्टर डेस्क
नई दिल्ली: अहमदाबाद विमान हादसे में अब दुर्घटना से संबंधित बड़ा अपडेट आया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की रिपोर्ट में हादसे का बड़ा कारण सामने आया है। मामले में जांच एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने करीब 7 वर्ष पहले विमान के इंजन स्विच को लेकर अहम सलाह द थी जिसे एयर इंडिया ने नजरअंदाज कर दिया था। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने कहा कि FAA ने 17 दिसंबर 2018 को स्पेशल एयरवर्थिनेस इनफॉर्मेशन बुलेटिन में कहा था कि विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच का लॉकिंग फीचर निष्क्रिय हो सकता है। इसमें कहा गया था कि विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच का लॉकिंग फीचर निष्क्रिय हो सकता है।
एफएए ने यह सलाह बोइंग 737 मॉडल वाले विमान के कुछ ऑपरेटरों से मिली रिपोर्ट के आधार पर जारी की थी। ऑपरेटरों ने रिपोर्ट में कहा था कि इस मॉडल के कुछ विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच का लॉकिंग फीचर निष्क्रिय था। हालांकि एफएए ने अपने बुलेटिन में इसे असुरक्षित नहीं माना था। इसलिए एफएए ने कोई एयरवर्थीनेस डायरेक्टिव (AD) जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं की। एयरवर्थीनेस डायरेक्टिव (Airworthiness Directive) को विमान, इंजन, प्रोपेलर या उपकरण में किसी भी असुरक्षित स्थिति को ठीक करने के लिए जारी किया जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए विमान में ऐसा ही फ्यूल कंट्रोल स्विच लगा था। जांच में सामने आया कि एअर इंडिया ने एफएए की सलाह के बाद भी फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग फीचर का निरीक्षण नहीं किया। इसे लेकर एअर इंडिया ने कहा था कि क्योंकि एफएए ने केवल सलाह जारी की थी, यह कोई अनिवार्य निर्देश नहीं था। एअर इंडिया के विमान के रखरखाव रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि हादसे का शिकार हुए विमान के थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल को 2019 और 2023 में बदला गया था। हालांकि यह बदलाव फ्यूल कंट्रोल स्विच से जुड़ा नहीं था। साथ ही 2023 से अब तक विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच से संबंधित कोई भी खराबी रिपोर्ट नहीं की गई।
एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में विमान हादसे की प्रारंभिक वजह इंजनों से ईंधन का कट ऑफ होना बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के डाटा रिकॉर्डर की जांच में मिला कि उड़ान के चंद सेकंड बाद दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें ईंधन सप्लाई बंद हो गई थी। रैम एयर टर्बाइन (आरएटी) से विमान में बिजली आपूर्ति बाधित होने के संकेत मिले, जिसका सीसीटीवी से पता चला था।