कबीरधाम: किसान के खेत में दबंग के द्वारा जबरन सड़क निर्माण की शिकायत करने के लिए किसान शुक्रवार की शाम 7 बजे से शनिवार की सुबह 9:30 बजे तक कलेक्टर ऑफिस में बैठा रहा लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। मामला कबीरधाम जिला का है कहां सिंघानपुरी (लालपुर) के किसान दबंग के द्वारा खेतों मे जबरन सड़क निर्माण की शिकायत करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान सरकारी कर्मी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन पीड़ित परिवार नहीं माने। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके गांव में सड़क बनाई जा रही है। गांव के ही दबंग व्यक्ति गुलाब साहू, हंस साहू, गोविंद साहू उनकी भूमि से सड़क निर्माण करा रहे हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह भूमि उनके पूर्वजों की है, वे लगातार फसल भी बोते आए है।
लेकिन, दबंग अपना फायदा देखते हुए सड़क को उनके भूमि से बनवा रहे है। क्योंकि, सड़क बनने से उनके खेत तक जाने के लिए रास्ता बन जाएगा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग व्यक्ति भाजपा से जुड़े हुए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे बीते 15 दिन से तहसील ऑफिस, कलेक्टर ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं। कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई। यही कारण है कि उन्हें रातभर ऑफिस में रहकर कलेक्टर का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, पीड़ित परिवार की मांग के बाद सड़क निर्माण कार्य को फिलहाल बंद करा दिया गया है।