जयपुर: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री के आवास का बिजली बकाया 2 लाख रुपए से अधिक है और अब इस बात को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के दो सरकारी आवास का बिजली बिल बकाया 217428 रुपए है। अब विपक्ष मुख्यमंत्री से सवाल कर रहा है कि आमजन की बिजली तो महज कुछ हजार रुपए के बकाया में ही काट दी जाती है तो फिर अब मंत्री के यहां बिजली कब काटी जाएगी।
जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री को सरकार की तरफ से तीन आवास आवंटित है और इन तीनों आवास का बिजली बिल बकाया है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि जब मंत्री के तीनों फ्लैटों के बिजली बिल सरकारी खजाने से भरवाने का प्रस्ताव कोषागार को भेजा गया, तो उसे खारिज कर दिया गया। कोषागार ने स्पष्ट किया कि एक मंत्री के केवल एक आवास का बिजली बिल ही सरकार द्वारा वहन किया जा सकता है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर भ्रष्टाचार के और भी कई गंभीर आरोप लगाए।