रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से अयोध्या में श्रीराम लला दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत मंगलवार को रायपुर से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस ट्रेन में कुल 850 श्रद्धालुओं ने अयोध्या की यात्रा शुरू की। सीएम साय ने सभी के सुखद यात्रा के लिये मंगलमय कामना की। इसके बाद सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा कि प्रबिसि नगर कीजे सब काजा,हृदयँ राखि कोसलपुर राजा।आज राजधानी रायपुर से “श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना” के अंतर्गत पुण्यदायी यात्रा का शुभारंभ हुआ।
रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालु विशेष ट्रेन के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। श्रद्धालुओं को हमारे ‘भांचा राम’ के निःशुल्क दर्शन कराने की यह यात्रा अनवरत जारी है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान कर रही है। हमने मार्च 2024 में शुरू हुई इस योजना से 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जनता के अपार उत्साह, आस्था और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता से अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु “भांचा राम” के दर्शन कर चुके हैं। इस यात्रा के दौरान उन्हें काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का भी सौभाग्य मिला है।
हमारी सरकार ने इस वर्ष 36 करोड़ रुपए का बजट इस योजना के लिए स्वीकृत किया है। बीते डेढ़ वर्षों में 27 स्पेशल ट्रेन प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है। मेरी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं, आपकी यात्रा के मंगलमयी होने की कामना करता हूं। प्रदेशवासियों को उनके जीवनकाल में एक बार प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या धाम दर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ था।
योजना की विधिवत शुरुआत रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं के साथ 5 मार्च 2024 को हुई थी, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वरिष्ठ मंत्रीगणों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में रायपुर रेलवे स्टेशन से पहली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद 11 मार्च को बिलासपुर संभाग के श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसी क्रम में 19 जून को सरगुजा संभाग की विशेष ट्रेन को सांसद चिंतामणि महाराज ने विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया। 26 जून को दुर्ग एवं बस्तर (संयुक्त) संभाग की पहली विशेष ट्रेन, जिसमें 850 श्रद्धालु शामिल थे, दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई। इन सभी अवसरों पर श्रद्धालुओं में अत्यंत उत्साह और आस्था का भाव देखने को मिला।