भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची। छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दोपहर में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया और ईडी की टीम ने रिमांड की मांग की। कोर्ट ने ईडी की मांग कर चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।
इस दौरान कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे। कोर्ट में सुनवाई के बाद जहां ईडी की टीम चैतन्य को अपने साथ ले गई तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी नेता भूपेश बघेल के आवास पर बैठक करने के लिए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी अभी एकजुट हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र ने पेड़ों की कटाई को लेकर सवाल उठाया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम सामने आया है। इस मामले में ईडी की टीम ने इसी वर्ष मार्च महीने में भी बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। एक बार फिर ईडी ने शुक्रवार की अहले सुबह छापेमारी की और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया।