नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है इससे पहले रविवार को संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक रविवार 11 बजे से संसद के एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में की गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से संसद के दोनों सदनों को सुचारू संचालन की अपील की गई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा सरकार सभी अहम मुद्दों पर होने वाले सवालों के लिए तैयार है। इसके साथ ही अहम विधेयकों पर चर्चा कर उसे पारित कराए जाने की भी संभावना है।

बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनके कनिष्ठ मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कर रहे हैं। कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, राकांपा-शरद पवार की सुप्रिया सुले, द्रमुक के टी आर बालू और आरपीआई (ए) नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि संसद शुरू होने वाली है, जो भी मुद्दे सामने आएंगे हम उसे सुनेंगे। मैने कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की जो कि बहुत अच्छी रही।

सरकार सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में कुल आठ नये विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है जिनमें भू-विरासत स्थलों और भू-अवशेषों के संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित एक विधेयक भी शामिल है। मानसून सत्र के लिए प्रस्तावित विधेयकों में राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक शामिल है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक के लिए प्रस्तावित है जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी।

0Shares