रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ईडी के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस लगातार राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस लगातार आंदोलन और हंगामा के मूड में है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर दौरे पर आने वाले हैं। रायपुर पहुंचने के बाद वे राज्य के कांग्रेस नेताओं के साथ सेंट्रल जेल जाएंगे जहां वे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे।
सचिन पायलट करीब ढाई बजे तक रायपुर में कांग्रेस नेता के साथ रहेंगे और राज्य सरकार के विरुद्ध कांग्रेस में एकजुटता का संदेश देंगे। बता दें कि बीते दिनों शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने छापेमारी कर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से कांग्रेस लगातार राज्य और केंद्र सरकार पर साजिश के तहत कार्रवाई का आरोप लगा रही है। विरोध में कांग्रेस ने राज्य में आर्थिक नाकेबंदी के साथ ही चक्काजाम भी कर चुकी है।