मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत प्रदेश में 5 वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष हरियाली तीज पर एक दिन में 2 करोड़ पौधे लगाकर मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ का शुभारंभ किया गया था और कुल 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष भी प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जुलाई (रविवार) हरियाली तीज के पावन अवसर पर 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। जयपुर के मदाऊ ग्राम (भांकरोटा) स्थित जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कर मातृ वन की स्थापना करेंगे।

इस दौरान ड्रोन के माध्यम से बीजारोपण भी किया जायेगा। शर्मा इस अवसर पर वन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके साथ ही वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अमृता देवी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पर्यावरण प्रेमी, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य, गैर-सरकारी संगठनों, निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों सहित एन सी सी व स्कॉउट कैडेट्स, विद्यार्थी तथा आमजन उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा सीकर जिले के ग्राम मंडावरा (धोद) में वृक्षारोपण एवं वन महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हरियाली तीज के अवसर पर राज्य में एक दिन में 2 करोड़ 50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

0Shares