सुकमा: पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पांतापारा में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने दूसरे दिन ही सुलझा लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। कहानी में नया मोड़ तब आया जब पता चला कि भतीजा व भांजा ही निकले आरोपी जिसने जमीन के विवाद में अपने ही मामा, चाचा की हत्या की साजिश रच डाली। मामला है बुधवार की जब खेत में एक लाश पड़ी देखी गई जैसा कि पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है तो लोग इसे नक्सली घटना के रूप में देख रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पाया गया कि मामला कुछ और है एसपी सुकमा के निर्देश पर एक टीम गठित कर दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में खोजबीन शुरू हुई और जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा लिया गया। जिसमें पाया गया कि मृतक कलमू भीमा के भतीजा कलमू मुड़ा और भांजा किच्चे लच्छा ने जमीन विवाद के चलते कलमू भीमा की हत्या कर दी। हालांकि कलमू मुड़ा फरार बताया जा रहा है जबकि भांजा किच्चे लच्छा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
loading...