रायपुर: उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में जमीन मामले में हुई गोलीबारी में अब त्तीसगढ़ कांग्रेस भी अटैकिंग मोड़ पर आ गई है। प्रियंका गांधी के समर्थन में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सोनभद्र जा रहे हैं।
इस मामले पर पत्रकार वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तरप्रदेश की योगी सरकार प्रियंका गांधी को पीड़ितों से मिलने जाने से रोक कर क्या छुपाना चाह रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर में हुए भीमा मांडवी की हत्या मामले पर तो हमने कभी छत्तीसगढ़ भाजपा को वह जाने से नहीं रोका। भाजपा के नेता बस्तर जाकर मांडवी के परिवार जनो से मिलना चाह रहे थे तो हमने सुरक्षा के पुरे इंतजाम करवाए थे। लेकिन अगर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को ऐसा लगता है की वहाँ हो रही सभी चीजें कांग्रेस की गलतियों की वजह से हो रही हैं तो ऐसे में उन्हें सरकार कांग्रेस को सौप देना चाहिए।
बता दें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थोड़ी ही देर में प्रियंका गांधी के समर्थन में सोनभद्र के लिए रायपुर से होंगे। उसके पहले कांग्रेस के पुराने कार्यालय के सामने गांधी मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ PDF मामले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। उसके बाद एयरपोर्ट से दिल्ली के जायेंगे, जिसके बाद वहां से प्रियंका गांधी के समर्थन में सोनभद्र के लिए रवाना होंगे।