जोधपुर:- देश भर में बारिश के पानी ने हाहाकार मचा रखा नदी उफान पर है और शहरों में जलभराव हो चुका है वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो पश्चिमी राजस्थान में मानसून की बारिश नहीं हुई है यह के आम लोग बारिश नहीं होने से परेशान हो रहे हैं यहां की नदी  तलाब सभी सूख चुके हैं पानी कि अब बारिश नहीं हुई तो आम जीवन पर भारी प्रभाव पड़ सकता है इससे घबराकर आज व्यापारी लोगों ने बारिश के लिए एक टोटका किया जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र में व्यापारी वर्ग के लोगों ने मिलकर आज एक टोटका किया और उनका मानना है कि इस तरह के टोटके बारिश के लिए तब किया जाता है जब यह टोटका होता हैं तो  इंद्र को प्रसन्न करने के लिए सड़क पर एक मटकी को उल्टा रखा जाता है और उस पर एक आकृति बनाई जाती है जिससे कि उसमें देवता हो ऊपर के सिरे पर नींबू केला और भी कई फल फ्रूट के साथ चाय सिगरेट और अगरबत्ती लगाकर मंत्र जाप किया जाता है


क्षेत्रवासियों का मानना है कि जब भी पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम होती है तो अकाल पड़ जाता है तो अकाल पढ़ने से सभी लोगों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है किसान ही नहीं लोग और व्यापारी वर्ग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता तो इसको लेकर लगातार जोधपुर में टोटके किए जा रहे हैं ऐसे में एक बात अहम है जिसको लेकर भी हमने सवाल किया कि आपने यह जो टोटक किया है और देवताओं को खुश करने के लिए बीच सड़क पर आपने इस टोटके को रखा है इसको लेकर आपकी क्या धारणाएं हैं तो उन्होंने बताया कि जब बारिश आएगी तो पानी सड़कों से बहता हुआ निकलेगा और उस समय एक माटी का मटका उस पानी में बह जाएगा और ऐसा ही हमने देखा शहर की सकरी गलियों के बावजूद लोग उस टोटके से बचते हुए निकल रहे हैं

0Shares
loading...

By Admin

You missed