बिलासपुर, मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के मार्गदर्शन में आज सुबह फास्टरपुर पुलिस परिवार और पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के तत्वाधान में 30 पौधे रोपित किए गए हैं। लगाए गए पौधों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से तड़ी गार्ड लगाए गए।
आज के इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी आशीष अरोरा ने अपने वृक्षारोपण अवसर पर पौधरोपण कर समाज के सभी लोगों से अपने जीवन के सुनहरे पलों को यादगार बनाने के लिए पौधरोपन करने की अपील की।
इस अवसर पर स्टार आफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने कहा कि बढ़ते तापमान और घटते जलस्तर को रोकने का एकमात्र विकल्प पौधरोपण ही है अगर समय रहते अगर हम इस विषय पर गम्भीर नहीं हुवे तो वानी करने के लिए सिंचाई के लिए दूर पीने के पानी के लिए हम। तरस जाएगा।इस अवसर पर थाना स्टाफ सहित स्टार आफ टुमारो के सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, दीपक जैन, विजय यादव, गौरव जैन, रणवीर सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, किशोर पारख, गोखलेश सिंह, गिरीश सुथार, सूरज मंगानी, मुकेश पांडेय, आशीष सिंह, कोमल चौबे, हरिओम सिंह, पप्पू शर्मा, तुपू खान, नागेश साहू, लक्ष्मीकांत भास्कर, कल्लू यादव, कल्लू यादव , पवन यादव सहित शहर के पर्यावरण प्रेमी रणजीत सिंह, चित्रकांत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सुनील वाधवानी सहित समिति के सभी प्रकृतिप्रेमी उपस्थित रहे।