मुंगेली- जिले में पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने आज सिटी दो थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस कर्मियों की व्यवस्था में फेरबदल की। मुंगेली कोतवाली का प्रभार जहां पूनः आशीष अरोरा को दिया गया वहीं कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण पटेल को वापस फास्टरपुर भेजा गया। पिछले कुछ समय से पुलिसिया सर्जरी की चर्चाएं हो रही थी जिसमे आज पुलिस कप्तान सीडी टंडन ने अपनी सूझबूझ से प्रशासनिक कसावट लाने दो टीआई सहित दर्जन भर से अधिक पुलिस कर्मियों के व्यवस्था में परिवर्तन किया गया।
बता दें पिछले दो माह के रिकार्ड में कोतवाली क्षेत्र में बहुत ही संगीन व गंभीर अपराध घटित हुई जिसमें पुलिस व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए बहरहाल ये फेरबदल उसी के मद्देनजर माना जा रहा है। आज पुलिस अधीक्षक ने जिले के 17 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।