जगदलपुर: बीती रात जगदलपुर की नगरनार पुलिस ने घेराबंदी कर एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। जिसमे पुलिस ने गिरोह के दो तस्करों के साथ लगभग 105 किलो गांजा जप्ती किया है। जिसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रूपया आकी जा रही है।
दरअसल मुखबिरों से नगरनार पुलिस को खबर मिली थी की उड़ीसा बॉर्डर से कुछ लोग काफी ज्यादा मात्रा में गाजा लेकर उत्तरप्रदेश की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद नगरनार पुलिस ने रायपुर की तरफ जाने वाले मार्ग की घेराबंदी कर तस्करो को पकड़ने में सफलता पाई। जगदलपुर ASP संजय महादेवा ने बताया की चेकिंग के दौरान पुलिस ने सफेद रंग की गाड़ी से 105 किलो गाजा बरामद किया गया जिसकी कीमत पांच लाख 35 हजार आंकी गई है। गांजा तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
बता दें छत्तीसगढ़ से सटे राज्य उड़ीसा में गंजे की बेशुमार खेती की जाती है। यहां उत्तर प्रदेशए मध्य प्रदेशए महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से लोग बड़े पैमाने पर गांजा लेने पहुंचते हैं। लेकिन लगातार बस्तर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ गांजा तस्करों पर शिकंजा कसती जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया