भरतपुर:- राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी कस्बे के भोजपुर गाव से बरसात के इस मौसम में किसी भी दिन आ सकती है किसी बड़ी दुर्घटना की खबर। शिक्षा विभाग की अनदेखी से गाव के जर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में पढ़ने बाले बच्चो के सिर पर लटक रहा है हादसे साया।

अपने बच्चो को खतरों से घिरा देख मा-बाप भी है चिंतित लेकिन विभाग को नही है कोई परवाह। स्कूल के कमरों के पटाव की पट्टियो के खुल गए है जोड़ जो,जहाँ से टपकता है बरसात का पानी।

विद्यालय के भवन में पड़ चुकी है दर्जनों दरार। बरसात में छत टपकने से हादसे का खौफ। शिक्षक भी है घबराहट में लेकिन करे भी तो क्या। विद्यालय भवन के कमरे कभी भी हो सकते है धराशाही।

0Shares
loading...

By Admin

You missed