रायपुर: प्रदेश की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके आज सुबह से ही शहीदों के स्मारकों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सबसे पहले आज करीब 9:15 बजे राजधानी के जयस्तंभ चौक पहुंकर शहीद वीरनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिसके बाद सवा 11 बजे ऊर्जा पार्क के शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही नव मनोनीत महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा की हमारे वीर जवानो का देश के प्रति अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
बतादें की छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत महामहिम राज्यपाल राज्यपाल अनुसुइया उइके छत्तीसगढ़ की पहली पुर्णकालिन महिला राज्यपाल हैं। आज शाम 4 बजे राजभवन के दरबार हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। जहां पर बिलासपुर हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राधाकृष्णन शपथ दिलाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राज्यपाल के परिजन भी शामिल होंगे। साथ ही समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री और सचिव भी मौजूद रहेंगे।