नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बेयर ग्रिल्स के मशहूर शो Man vs Wild में नजर आने वाले हैं। अपने युवा जज्बे से लोगों को प्रेरित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ तस्वीरें खुद ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लोगों के प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर्यावरण परिवर्तन और एनिमल कंजर्वेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए इस शो का हिस्सा बने हैं।
डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी एडवर्ड माइकल ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग कर चुके हैं। इस स्पेशल शो में दोनों ही वन्य जीवन को संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डालते नजर आएंगे। यह शो 12 अगस्त को दिखाया जाएगा।
इस शो के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मैं चार साल से प्रकृति के साथ रहा, पहाड़ों और जंगलों में। इन चार सालों का मेरी जिंदगी पर गहरा असर है। इसलिए जब मुझे राजनीति से परे प्रकृति के बीच जाकर इस शो को करने के लिए पूछा गया तो मैं इसके लिए तैयार हो गया।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘यह दुनिया को यह दिखाने का सही मौका है कि भारत के पास कैसा प्राकृतिक हैरेटेज है और साथ ही प्रकृति के साथ रहने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी जोर दे सकें।’
वहीं बेेयर ग्रिल्स ने इस बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ वक्त बिताकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दुनिया के 180 देशों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनजाना पक्ष भी पहली बार देखने को मिलेगा।