रायपुर: राजधानी के पुराने PHQ के बगल में स्थित श्याम पेट्रोल पम्प में आज सोमवार की दोपहर अचानक से तब हंगामा होने लगा जब शंकर नगर निवासी विष्णु साहू अपनी कार में पेट्रोल डलवाने श्याम पेट्रोल पम्प गया। पेट्रोल डलवाने के बाद कार मालिक अचानक से यह कह कर हंगामा करने लगा की पम्प वाले ने बातो में उलझा कर गाड़ी में कम पेट्रोल डाला और जब मेने कहा की आपने पेट्रोल कम डाला है तो गली गलौज पर उतर आये।

जब हमारी टीम ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से मामले पर बात करनी चाही तो पम्प का मैनेजर कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था। उसका कहना था की उनकी कोई गलती नहीं है। कार में प्रॉब्लम होगी इस लिए काटा नहीं बता रहा है। कार वाला गलत आरोप लगा रहा है।

दरअसल राजधानी के कुछ पेट्रोल पंपों से आजकल लगातार पेट्रोल चोरी करने की खबरे आ रही हैं। पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल डलवाने वाले गाड़ी वालों की लगातार यह शिकायत आ रही है की पम्प के ऑपरेटर गाड़ी में पेट्रोल बताई गई राशि से कम पेट्रोल डालते हैं लेकिन उनकी मशीन उतना ही बताती है जितना वो सेट करते हैं। पेट्रोल चोरी करने का मामला उस पेट्रोल पम्प का है जो पुराना PHQ के बिलकुल बाजु में है। जहां पर दिन रात पुलिस वालो का जमावड़ा रहता है। अब चिंतनीय विषय ये है की पुरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को संचालित करने वाले पुलिस हेड क़्वार्टर के बगल में स्थित पेट्रोल पापं में धड़ल्ले से पेट्रोल चोरी का खेल सरेआम चल रहा है तो प्रदेश के दूसरे जगहों में क्या हालत होंगे।

0Shares
loading...

By Admin

You missed