बिलासपुर/मुंगेली जिले के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में हरेली तिहार आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर होंगे। हरेली तिहार के अवसर पर एक अगस्त को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष सबेरे 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, जिला स्तरीय गेड़ी दौड़ सायं 4 बजे से नया बस स्टैण्ड स्थित आदर्श कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में संपन्न होगा। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे से रात्रि 7 बजे तक आयोजित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर के अनिल गढ़ेवाल का गेड़ी नृत्य प्रमुख आकर्षण होगा। स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और पंथी नृत्य भी मनमोहक नयनाभिराम छंटा बिखेरगी। छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुर्मी, चीला, भजिया, गुजिया सहित अन्य व्यंजन का स्टाल लगेंगे।
बैठक में बताया गया कि खण्ड स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पण्डोतरा में 11 बजे एवं बुचुवाकापा में दोपहर 1 बजे, पथरिया विकासखण्ड के पीपरलोड में नवनिर्मित गौठान का लोकार्पण किया जायेगा। कलेक्टर ने मुंगेली नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने निर्देश दिये।
pic@google